रोजगार देने फिसड्डी मोदी सरकार, छह साल में तीन गुणा बढ़ी बेरोजगारी

द एक्सपोज़ एक्सप्रेस.
9/06/2019
केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में सरकार फिसड्डी साबित हुई है। मंत्रालय के अनुसार 15-29 साल के ग्रामीण युवाओं में बेराजगारी दर 2004-5 की तुलना में चार गुणी वहीं 2011-12 की तुलना में तीन गुणा बढ़ी है।
    
17.4% ग्रामीण युवा बेरोजगार                            
हाल में जारी आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) में 15-29 साल के युवाओं में बेरोजगारी के अलग से आंकड़े एकत्र किए गए हैं। इसके मुताबिक 2011-12 में 15 से 29 वर्ग के युवकों में बेरोजगारी की दर 5% थी जो 2017-18 में बढ़कर 17.4% हो गई। यह शहरी क्षेत्र के युवाओं में बेरोजगारी दर से महज एक फीसदी कम है।
सर्वे के मुताबिक गत छह साल में 15 से 29 वर्ष की उम्र की शहरी युवतियों में बेरोजगारी सबसे तेजी से बढ़ी है। साल 2011-12समें यह 13.1% था जो अब बढ़कर 27.2% हो गया है। इस दौरान ग्रामीण युवतियों में बेरोजगारी दर 4.8% से बढ़कर 13.6% हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

अमात जाति का इतिहास

क्या चमार जाति के लोग ब्राह्मणों के वंशज है?

नंदवंश - प्रथम शूद्र राजवंश