जय श्री राम का नारा लगा अव्यवस्था फैलाने वाले जनेऊधारी क्यों करते कृष्ण से बैर?



एक दिन मैंने फेसबुक पर लिखा कि श्री कृष्ण राष्ट्र_देवता हैं। मेरे द्वारा पोस्ट शेयर करने के कुछ सेकंड के अंदर ही मेरे मित्र सूची में शामिल एक मित्र जो कि जनेऊधारी हैं और सरकार में ऊंचे पद पर आसीन हैं ने तपाक से कंमेट किया-" कृष्ण शूद्र थे और इस कारण वह राष्ट्र देवता नहीं बन सकते। राम उच्च कुल में जन्में थे, अतः वह ही राष्ट्र देव हो सकते हैं।"
                                 ऐसे उत्तर सुनकर मैं अवाक रह गया। ये तथाकथित उच्च जात के लोग इंसान तो क्या भगवान से भी जात-पात कर लेते हैं। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अमात जाति का इतिहास

क्या चमार जाति के लोग ब्राह्मणों के वंशज है?

नंदवंश - प्रथम शूद्र राजवंश