क्रिकेट टीम की नई जर्सी पर बवाल, भगवाकरण का आरोप
द एक्सपोज़ एक्सप्रेस.
भारतीय क्रिकेट टीम की अल्टरनेट जर्सी पर माहौल गरमा गया है। राजनीतिक पार्टियां भाजपा पर क्रिकेट के भगवाकरण का आरोप लगाने लगी है। मुद्दा उठाने में कांग्रेस और सपा के नेता सबसे आगे हैं। सपा नेता अबू आजमी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि जर्सी को एक रंग में रंगने के बजाय तीरंगा के तीनों रंग से रंगते तो भारतीयता की खुश्बू आती। आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर दोनों टीमों की जर्सी एक रंग की है तो किसी एक टीम को अल्टरनेट जर्सी पहननी होगी। इसी नियम के तहत 30 जून को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली मैच में भारत को अल्टरनेट जर्सी में उतरना होगा, क्योंकि दोनों टीमों नीली जर्सी पहनती है।
भारत की नई जर्सी की बाजू एवं पिछला हिस्सा भगवा है, जो कि भाजपा का राजनीतिक रंग है। दूसरी टीमों को भी अल्टरनेट जर्सी में उतरना पड़ा है। चूकि वेस्टइंडिज, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की जर्सी दूसरी टीमों से बिल्कुल अलग है, उन्हें इस नियम से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
Comments
Post a Comment