कंपनी ने की धोखाधरी, भगवान ने किया कंपनी पर केस
द एक्सपोज़ एक्सप्रेस.
कंपनी की ओर से धोखाधरी किए जाने पर भगवान ने कंपनी पर केस कर दिया है। बैट बनाने वाली आस्ट्रेलियाई कंपनी स्पार्टन ने 2016 में हुए करार के अनुसार क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को 14 करोड़ रुपए नहीं दिए। करार के अनुसार कंपनी अपनी बैट पर सचिन का नाम और फोटो का इस्तेमाल कर सकती थी। लेकिन भुगतान नहीं होने पर पिछले साल सितंबर में सचिन ने करार तोड़ दिया था और अपने नाम एवं फोटो का इस्तेमाल करने से कंपनी को मना कर दिया था। सचिन ने बकाया वसूलने के लिए अब कोर्ट का सहारा लिया है।
स्पार्टन से बड़े खिलाड़ी जुड़े रहे हैं। डेविड वार्नर इसी कंपनी के बैट का उपयोग विश्व कप में कर रहे हैं। कंपनी का विवादों से भी नाता रहा है। सचिन से पहले मिशेल जॉनशन और जो बर्न्स भी कंपनी पर केस कर चुके हैं।
कंपनी की ओर से धोखाधरी किए जाने पर भगवान ने कंपनी पर केस कर दिया है। बैट बनाने वाली आस्ट्रेलियाई कंपनी स्पार्टन ने 2016 में हुए करार के अनुसार क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को 14 करोड़ रुपए नहीं दिए। करार के अनुसार कंपनी अपनी बैट पर सचिन का नाम और फोटो का इस्तेमाल कर सकती थी। लेकिन भुगतान नहीं होने पर पिछले साल सितंबर में सचिन ने करार तोड़ दिया था और अपने नाम एवं फोटो का इस्तेमाल करने से कंपनी को मना कर दिया था। सचिन ने बकाया वसूलने के लिए अब कोर्ट का सहारा लिया है।
स्पार्टन से बड़े खिलाड़ी जुड़े रहे हैं। डेविड वार्नर इसी कंपनी के बैट का उपयोग विश्व कप में कर रहे हैं। कंपनी का विवादों से भी नाता रहा है। सचिन से पहले मिशेल जॉनशन और जो बर्न्स भी कंपनी पर केस कर चुके हैं।
Comments
Post a Comment