क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तानियों-अफगानिस्तानियों के बीच मारपीट
द एक्सपोज़ एक्सप्रेस. लिड्स क्रिकेट मैदान पर हो रहे पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान स्थिति उस दौरान खराब हो गई जब "जस्टिस फॉर बलूचिस्तान" स्लोगन को रस्सी के सहारे अपने साथ ले जा रहा एक प्राइवेट प्लेन मैदान के उपर गुजरा। इसके बाद पाकिस्तानी-अफगानिस्तानी दर्शकों के बीच मारपीट शुरु हो गई। आईसीसी ने इसे अनाधिकृत विमान बताया है और कहा है कि लिड्स की ट्रैफिक विभाग इसकी जांच करेगा। यह पहला मौका नहीं है जब बलूच समर्थकों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया है। रविवार को हुए पाकिस्तान के मैच के दौरान भी उन्होंने लॉर्ड्स के बाहर पोस्टर लगाएं थे।