नितीश को किस से है फेसबुक हैक किये जाने का डर

जेडीयू ने बीते दिनों अपने कार्यकर्ताओं  से फेसबुक के हैकिंग को लेकर सावधान रहने की बात कही थी। गुप्त सूत्रों ने बताया की इसके बाद ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर लिया।  कई दो दिनों तक फेसबुक से नदारद रहे। 
जदयू की तरफ से यह चेतवानी अमित शाह की वर्चुअल रैली से पहले दी गयी थी। अमित शाह की रैली के पीछे मकसद बिहार में अपनी शक्ति दिखानी थी।  जदयू को शंका थी की बीजेपी की आईटी सेल कहीं उसके कार्यकर्ताओं की फेसबुक प्रोफाइल से छेडछाड़ न कर दे इसके लिए कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गयी।  गौरतलब है की बिहार चुनाव  देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह  ने 7 जून को डिजिटल रैली की थी जिसमे ७२००० एंड्राइड टीवी का प्रयोग हुआ था.

Comments

Popular posts from this blog

अमात जाति का इतिहास

क्या चमार जाति के लोग ब्राह्मणों के वंशज है?

नंदवंश - प्रथम शूद्र राजवंश