सात लाख लेने के बाजजूद अस्पताल ने जिंदा को मुर्दा घोषित किया


द एक्सपोज़ एक्सप्रेस.
मामला उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। 21 जून को सड़क हादसे में घायल मो. फुरकान के मृत शरीर को जैसे ही कब्र में रखा जाना था रिश्तेदारों ने असके शरीर में हरकत देखी। इसके बाद फौरन उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
फुरकान के भाई इरफान ने बताया कि दुर्घटना के बाद उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनसे सात लाख रुपए ले लिए गए थे। अस्पताल प्रशासन द्वारा और पैसे मांगने पर हमने जब पैसै नहीं होने की बात कही तो फुरकान को मृत बता दिया गया।
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र अग्रवाल ने मामला को गंभीर बताया है एवं जांच की बात कही है। फुरकान का इलाज कर रहे डॉक्टर ने मरीज की हालत गंभीर बताई है। हालांकि दिमाग, ब्लड और नाड़ी काम कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

अमात जाति का इतिहास

क्या चमार जाति के लोग ब्राह्मणों के वंशज है?

नंदवंश - प्रथम शूद्र राजवंश