इसे पिछड़ों का दोगलापन कहे या ब्राह्मणों की चाटने की आदत?


लालू ने जनेऊधारियों की गंदी-गंदी गालियां सुनने के बावजूद सरकारी नौकरी में पिछड़ों को आरक्षण दिलाया। पिछड़ों को सरकारी नौकरी आरक्षण के कारण मिली। लेकिन मंदबुद्धि पिछड़े लालू को ही गाली देते हैं।
दूसरी तरफ प्रशासन में ऊंचे स्थान पर बैठे जनेऊधारी अधिकारी सभी योग्यता होने के बावजूद इन पिछड़ों को प्रोमोशन नहीं देते। सामान्यतः इनसे अयोग्य जनेऊधारियों को समयपूर्व प्रमोशन दे दिया जाता है।
इतना सब होने के बावजूद ये पिछड़े इन्हीं जनेऊधारियों के संगठनों की झंडा उठाते रहते हैं और उन झंडों में लगे डंडों की लगातार मार खाते रहने के बावजूद इन्हें अक्ल नहीं आती।
शायद जनेऊधारियों की डंडे खाने में ही इन्हें परम आनंद की अनुभूति होती है। शायद जनेऊधारियों के डंडे में ही इनका मोक्ष छुपा है।
-कुमार शशि

Comments

Popular posts from this blog

अमात जाति का इतिहास

क्या चमार जाति के लोग ब्राह्मणों के वंशज है?

नंदवंश - प्रथम शूद्र राजवंश