सुशील मोदी के पास लालू कवच है, उनको कोरोना नहीं होगा, घर से निकलें- पूर्व CM राबड़ी देवी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर रविवार को तंज कसा। राबड़ी ने ट्वीट किया- सुशील मोदी को घर से बाहर निकलना चाहिए, उन्हें कोरोना नहीं होगा। क्योंकि सुशील मोदी के पास लालू कवच है। ये आदमी दिन में 72 हजार बार शक्तिशाली लालू मंत्र का जाप करता है और कोरोना दूर भगाता है। आगे ट्वीट है- @sushilModi कहां छुपल है? जल्दी बिल से बाहर निकलो। बता दें कोरोना संक्रमण फैलने के शुरुआत दिनों से ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिस पर विपक्ष लगातार हल्ला बोल रहा है।
  लालू समर्थकों के लिए खुशखबरी है। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि तीन-चार दिन बाद लालू की फिर कोरोना जांच होगी। बता दें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद का सैंपल शनिवार को लिया गया था। रिम्स के डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि एहतियातन लालू प्रसाद की कोरोना जांच कराई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

अमात जाति का इतिहास

क्या चमार जाति के लोग ब्राह्मणों के वंशज है?

नंदवंश - प्रथम शूद्र राजवंश