Posts

Showing posts from July, 2020

सुशील मोदी के पास लालू कवच है, उनको कोरोना नहीं होगा, घर से निकलें- पूर्व CM राबड़ी देवी

Image
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर रविवार को तंज कसा। राबड़ी ने ट्वीट किया- सुशील मोदी को घर से बाहर निकलना चाहिए, उन्हें कोरोना नहीं होगा। क्योंकि सुशील मोदी के पास लालू कवच है। ये आदमी दिन में 72 हजार बार शक्तिशाली लालू मंत्र का जाप करता है और कोरोना दूर भगाता है। आगे ट्वीट है- @sushilModi कहां छुपल है? जल्दी बिल से बाहर निकलो। बता दें कोरोना संक्रमण फैलने के शुरुआत दिनों से ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिस पर विपक्ष लगातार हल्ला बोल रहा है।   लालू समर्थकों के लिए खुशखबरी है।  पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि तीन-चार दिन बाद लालू की फिर कोरोना जांच होगी। बता दें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद का सैंपल शनिवार को लिया गया था। रिम्स के डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि एहतियातन लालू प्रसाद की कोरोना जांच कराई गई है।

पेट भरने के लिए मुर्दा बन रहे गरीब, आ गया बहार

Image
 बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है। लोग कहीं कोरोना से , कहीं बाढ़ से तो कहीं बेरोजगारी से मर रहे हैं। चारों तरफ कोलाहल है जो सरकार की असफलता, अअकर्मण्यता और नपुंसकता का परिचायक है। इसके बेवजूद बेशर्मी की हद पार करते हुए सरकार खुद का गुणगान कर रही है। लेकिन, पिछले चुनाव का नीतीश सरकार का स्लोगन अब भी खूब जोर से प्रचार किया जा रहा है- बिहार में बहार है, नीतीशे सरकार है।  आरा का एक वाकया सामने आने के बाद लोगों की जुबां पर यही सवाल है ; क्या यही बिहार में बहार है? दरअसल, आरा में एक रिक्शा चालक कई दिनों से भूखा था। लॉकडाउन के कारण सवारी नहीं मिल रही थी तो पेट भरने के लिए वह कफन ओढ़कर सड़क किनारे सो गया। इसके बाद राहगीरों ने कुछ पैसे डालना शुरू कर दिए। कई ने फूल और अगरबत्ती तक लाकर वहां रख दिए। कई दिनों से रिक्शा चालक यह तरकीब अपनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। बता दें यह रिक्शा चालक पटना के बिहटा के रहने वाले हैं। इनका नाम रामदेव है और आरा में रिक्शा चलाकर परिवार पालते हैं। मामला उजागर होने के बाद रामदेव ने बताया कि मार्च में केंद्र सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन में उन्हें परेश...